मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल यानी 14 अगस्त और 15 अगस्त के दिन यूपी के कई जिलों में बारिश पड़ सकती है। मौसम विभाग ने खासकर पश्चिम यूपी में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें
मानसून का प्रचंड रूप, 18 अगस्त तक 44 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का पूर्वानमान
पश्चिम यूपी के लिए 14-15 अगस्त के लिए अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 अगस्त यानी आज यूपी के कई हिस्सों में काले बादल के साथ बिजली चमक सकती है। इसी के साथ बारिश भी पड़ सकती है। माना जा रहा है कि आज और कल मौसम में परिवर्तन के कारण यूपी का तापमान भी गिर सकता है। इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो पश्चिम यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गौरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद और झांसी में भी बिजली चमकने के साथ बारिश भी हो सकती है।