यह भी पढ़ें- अब प्लॉट खरीदकर बेचना होगा मुश्किल, जल्द लागू होगी ये नई व्यवस्था गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने तीन दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस दौरान टूंडला-दिल्ली जंक्शन-टूंडला, नई दिल्ली-गाजियाबाद-नई दिल्ली, मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद, पलवल-गाजियाबाद-पलवल स्पेशल ट्रेनें 17 जुलाई तक रद्द कर दी गई हैं। इनके अलावा लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ, आगरा कैंट-नदौरान कुछ ट्रेन भी आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। हालांकि यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद से संचालित होने वाली ट्रेन साहिबाबाद से संचालित होगी।
ये ट्रेन साहिबाद से होंगी संचालित ट्रेन संख्या 04407 पलवल-गाजियाबाद ईएमयू 15 से 17 जुलाई के बीच, ट्रेन संख्या 04409 भी साहिबाबाद से संचालित होगी। इनमें ट्रेन संख्या 04419 मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, ट्रेन संख्या 04420 गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू शामिल हैं। इसके अलावा मुख्य रूट से ट्रेन संख्या 04522 मुरादाबाद-दिल्ली जंक्शन टपरी-शामली-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन रूट से चलेगी।
इन ट्रेनों का रूट डायवर्जन ट्रेन संख्या 05128 नई दिल्ली-मडुआडीह परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-नोली-शामली-टपरी मार्ग से रवाना की जाएगी। ट्रेन संख्या 02392 नई दिल्ली-राजगीर वाया नई दिल्ली-नोली-शामली-टपरी चलेगी। ट्रेन संख्या 04521 दिल्ली जंक्शन-मुरादाबाद वाया दिल्ली जंक्शन-दिल्ली शाहदरा-शामली-टपरी के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली-नोली-शामली-टपरी के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 02268 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-मितवाली-कानपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन वाया नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट, मितवाली-कानपुर से चलेगी।
गंतव्य तक पहुंचने में लगेगा अधिक समय वहीं, ट्रेन संख्या 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़, नई दिल्ली-गया, आनंद विहार-भागलपुर, नई दिल्ली-दरभंगा, आनंद विहार-दानपुर, पुरी-ऋषिकेश, दिल्ली-सहारनपुर, आनंद विहार-मऊ, नई दिल्ली-राजगीर समेत कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। जबकि ट्रेन संख्या 09325 इंदौर-अमृतसर 16 जुलाई से निजामुद्दीन-नोली-शामली-टपरी- सहारनपुर चलाई जाएगी। रेलवे ने 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच का सभी ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया है। इसके मुताबिक तमाम मुसाफिरों को 3 दिन तक की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यानी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उन्हें अधिक समय लगेगा।