गाज़ियाबाद

Ghaziabad : प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या, मौके पर मची भगदड़

ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला गांव की घटना, बाइक और कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।

गाज़ियाबादSep 09, 2021 / 02:55 pm

lokesh verma

गाजियाबाद. लोनी थाना ट्रॉनिका सिटी के पचायरा गांव में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई, जब वहां बैखोफ बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक और कार में आए आधा दर्जन बदमाशों ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही प्रॉपर्टी डीलर की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो भीड़ मौके पर दौड़ी, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बदमाशों की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, लोनी के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के अगरौला गांव निवासी दिनेश कुमार प्रॉपर्टी डीलर हैं। दिनेश पचायरा में जमीन लेकर प्लॉटिंग कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे दिनेश पचायरा गांव स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे। जब दिनेश पचायरा गांव पहुंचे तभी कार व मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनेश की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दिनेश बाइक समेत सड़क पर गिर गए। वह कुछ संभल पाते इससे पहले ही बदमाशों ने दिनेश को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बदमाशों ने दिनेश के सिर में सटाकर पांच से अधिक गोलियां मारीं, जिससे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई और बदमाश मौके से फरार हो गए। गांव में दिनदहाड़े हुई हत्या से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- रेजिडेंट्स के पैसे से सुरक्षा में तैनात गार्डों ने रेजिडेंट को ही लाठी-डंडे, बैट और रॉड से बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वक्त बदमाशों ने दिनेश के ऊपर गोलियों की बौछार की तो पूरे इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज गई। लोगों ने बताया कि जैसे ही गोली की आवाज सुनी तो मौके पर दौड़े, लेकिन बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन तब तक दिनेश दम तोड़ चुके थे।
एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया कि ट्रोनिका सिटी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कई एंगल पर इस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधान सभा की वेबसाइट हैक, कोई डाटा चोरी नहीं

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad : प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या, मौके पर मची भगदड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.