यह भी पढ़ें
बुलंदशहर: नाबालिग से बालिग हो गई रेप पीड़िता, नहीं मिला इंसाफ, फांसी लगाकर की आत्महत्या
गाजियाबाद के मंदिर में जप कर रहे लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस ( COVID-19 virus) बेहद घातक है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लाेगाें की इस वायरस से माैत हाे चुकी है। करोड़ों की तादात में लोग इससे जूझ रहे हैं। ऐसे हालातों में वह कामना करते हैं कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत एश्वर्या राय बच्चन और आठ वर्षीय आराध्या बच्चन जल्दी ही ठीक होकर वापस घर पहुंचे। इन्हाेंने यह भी कहा कि बच्चन परिवार के सदस्यों के स्वस्थ होने की कामना करने के साथ-साथ वह अन्य लाेगाें के भी स्वस्थ हाेने की कामना कर रहे हैं। पूजा अर्चना और जप के दाैरान वह अपने ईष्ट से प्रार्थना कर रहे हैं कि जाे भी लाेग इस बीमारी से पीड़ित हैं वह जल्द ठीक हाेकर अपने-अपने परिवारों काे लाैटे। यह भी पढ़ें