गाजियाबाद। अगर आप भी बेवजह अपने वाहन से या पैदल सड़कों पर घूमते हैं तो अब सावधान हो जाएं। कारण, अब पुलिस ने ऐसे लोगों के लिए एक खास अभियान शुरू किया है। जिसके तहत आवारा घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस ने आवारा घूमने वाले युवकों के खिलाफ ‘ऑपरेशन आवारा’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है। जिसके तहत पुलिस अब बेवजह वाहनों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
देसी शराब की दुकान पर दरोगा का ऐसा वीडियो वायरल, हर तरफ जमकर हो रही फजीहत इस क्रम में पुलिस ने गाड़ी में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर हुड़दंग करते हुए अराजकता फैलाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनकी गाड़ी को सीज किया है। पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि यदि आवारागर्दी करते हुए युवक पाए गए तो निश्चित तौर पर इसी तरह की कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी। दरअसल, गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अराजकता फैलाने वाले, अपने वाहन पर आपत्तिजनक चिन्ह, लेख, प्रदर्श, इशारे तथा अनैतिक रूप से मॉडिफाइड कराकर अराजकता फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आवारा ऑपरेशन के नाम से विशेष अभियान चलाया हुआ है। यह भी पढ़ें
मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष पर तंज कसा जिसके चलते थाना कोतवाली नगर पुलिस को रमते राम रोड पर तेज आवाज में एक मॉडिफाइड जीप में 5 युवक गाने बजाकर हुडंग मचाते हुए दिखाई दिए। पुलिस के अनुसार यह पांचों लड़के सड़क पर अराजकता का मौहाल फैला रहे थे। जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए हुड़दंग करने वाले पांचो युवकों को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी( मॉडिफाइड जीप) को सीज किया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में ऑपरेशन आवारा नाम से एक विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत सड़क पर आवारागर्दी करते हुए अराजकता फैलाने वाले युवकों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।