CAA/NRC: बंद के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन ने 155 लोगों को पकड़ा, 600 को रेड कार्ड किया जारी
पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उधर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ द्वारा पथराव करने से हड़कंप मच गया। पथराव होने पर पुलिस ने उपद्रवियों को भगाने के लिए लाठी का सहारा लिया। पुलिस ने मौके से लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा दिया। स्थिती तनाव पूर्ण बनी हुई है। जिसे देखते हुए मौके पर आला अधिकारी पहुंचे।
CAA/NRC के विरोध में उतरे कमाल अख्तर समेत 46 सपाईयों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा
डीएम और एसएसपी ने संभाली स्थिती
उधर हंगामे और पथराव की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इसके साथ समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। इसबीच पुलिस ने ड्रोन से भी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी। तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।