गाज़ियाबाद

Ghaziabad: पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, गाेली लगने से हुआ घायल

मुख्य बातें

चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा इनामी बदमाश
बदमाश का एक साथी मौके से हुआ फरार

गाज़ियाबादAug 02, 2019 / 04:01 pm

Nitin Sharma

पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, दूसरे का पता लगाने में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भले ही बेखौफ बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हो, लेकिन उधर पुलिस भी बदमाशों की धरपकड़ के लिए तमाम योजनाएं तैयार कर रही है । यही वजह है कि पुलिर हर दिन अलग अलग क्षेत्र और थानों में मुठभेड़ में बदमाशों को गिरा रही है। ताजा मामला गुरुवार देर रात देर रात का है। जहां निवाड़ी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के एक इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

कोर्ट से हथकड़ी खोलकर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज- देखें वीडियाे

पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका तो भागने लगे बदमाश

गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए हर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देर रात निवाडी पुलिस द्वारा देर रात फिरौजपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने यहां बाइक रोकने की जगह स्पीड तेज कर दी। पुलिस ने भी बदमाशों के भागने पर पीछा किया।

 

बदमाशों ने चलाई गोली तो पुलिस ने दिया जवाब

पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। इस पर पुलिस ने भी जवाब देते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान बदमाश राशिद पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम पतला थाना निवाडी पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 और दो कारतूस बरामद किये है।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, गाेली लगने से हुआ घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.