गाज़ियाबाद

ये महिलाएं सालों से ट्रेन में मांग रही थी भीख, जब सच्चाई आई सामने तो सभी रह गए हैरान

रेलवे पुलिस ने भिखाड़ियों के खिलाफ छेड़ा अभियान
जबरन भीख मांगने वाली महिलाओं को किया गया गिरफ्तार
ट्रेन में भीख मांगने वाली महिलाओं पर चोरी का भी है आरोप

गाज़ियाबादMay 14, 2019 / 12:03 pm

Iftekhar

ये महिलाए सालों से ट्रेन में मांग रही थी भीख, जब सच्चाई आई सामने तो सभी रह गए हैरान

गाजियाबाद. रेलवे पुलिस ने एक अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत ट्रेनों में भीख मांगने वाले लोगों को पकड़ा जा रहा है। इसके साथ ही उनके पुनर्वास की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी कड़ी में कुछ ऐसे महिला भखाड़ी भी मिली हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें

बुलंदशहर हिंसा: योगी की पुलिस ने किया ऐसा कारनामा कि खूंखारों को मिल गई कोर्ट से राहत



दरअसल, इन महिलाओं पर आरोप है कि यह ट्रेन में लोगों से जबरन भीख मांगती हैं। भीख नहीं देने पर ये महिलाए लोगों को गालियां देती हैं और मारपीट तक करती हैं। यही नहीं लोगों का सामान तक चोरी करने का इन पर आरोप है। कुछ महिलाओं को फिलहाल गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: 2.5 करोड़ के मोबाइल के साथ तीन शातिर गिरफ्तार, हौरान करने वाले हैं इनके कारनामे

रेलवे पुलिस के मुताबिक इस तरह जबरन भीख मांगने वालों का एक गैंग हो सकता है। इनमें ज्यादातर लोग अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर की तरफ से ट्रेनों में सवार होते हैं। ये लोग रास्ते में दिल्ली पहुंचते-पहुंचते कई लोगों के सामान गायब कर देते हैं। रेलवे पुलिस कुछ एनजीओ से भी बातचीत कर रही है, ताकि इनके माध्यम से भीख मांगने वाले लोगों को मदद दिलवाकर कोई दूसरा काम शुरू करवाया जा सके। इससे यह भीख मांगने की बजाए कोई काम करके अपनी रोजी-रोटी कमा सकें। वहीं, पकड़ी गई एक महिला से जब बात की गई तो उसका कहना है कि वह ट्रेन में गाना बजा कर रुपए मांगा करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं करेंगी।

Hindi News / Ghaziabad / ये महिलाएं सालों से ट्रेन में मांग रही थी भीख, जब सच्चाई आई सामने तो सभी रह गए हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.