scriptगाजियाबाद पुलिस को मिली सूचना तो रुकवा लिया ट्रक, इसके बाद निकली ऐसी चीज कि उड़ गए होश, देेखें वीडियो | police arrested smuggler with whisky of 50 lakh rupee | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद पुलिस को मिली सूचना तो रुकवा लिया ट्रक, इसके बाद निकली ऐसी चीज कि उड़ गए होश, देेखें वीडियो

Highlights:
-बरामद शराब की कीमत तकरीबन 50 लाख है
-पुलिस ने शराब सहित एक शराब तस्कर और एक ट्रक भी बरामद किया है
-एक शराब तस्कर मौके से फरार हो गया

गाज़ियाबादNov 17, 2019 / 07:22 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2019-11-17_19-06-27.jpg
गाजियाबाद। जनपद की मसूरी पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत तकरीबन 50 लाख है। पुलिस ने शराब सहित एक शराब तस्कर और एक ट्रक भी बरामद किया है, जबकि एक शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। दरअसल, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे के पास ईस्टर्न हायवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक को रुकने का इशारा किया। मगर ट्रक चालक ने ट्रक की स्पीड और बढ़ा दी।
यह भी पढ़ें

गाय को लेकर पीएम मोदी के छोटे भाई ने कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही चर्चा, देखें वीडियो

एसएसपी सुधीर कुुमार ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रुकवाया। इस दौरान एक तस्कर मौके से फरार हो गया।पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम गुरमेल बताया और फरार साथी का नाम तौफीक है। गुरमेल ने बताया कि वो ये शराब सहपुर अम्बाला से लेकर आया है और इसकी सप्लाई इन्हें मुरादाबाद में करनी थी।
यह भी पढ़ें

अयोध्या फैसले के बाद यहां हुआ श्रीराम सेतु संधावली का उद्घाटन, 14 वर्षों से लोगों को था इंतजार, देखें वीडियो

शराब तस्करी के दौरान इन शातिर तस्करों ने ट्रक की नम्बर प्लेट भी बदल दी थी। ताकि ये तस्कर पुलिस कि गिरफ्त में ना आ सके। मगर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा और पुलिस ने इस खेप की पूरी बरामदगी की। ट्रक में अंग्रेजी ब्रांड की 570 पेटी अवैध शराब बरामद की जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपये है।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद पुलिस को मिली सूचना तो रुकवा लिया ट्रक, इसके बाद निकली ऐसी चीज कि उड़ गए होश, देेखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो