गाज़ियाबाद

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 50 से ज्यादा किए गिरफ्तार

Highlights
. खुले में शराब पीने वालों की मिल रही थी शिकायत . शराब पीकर महिलाओं के साथ करते थे छेड़छाड़. पुलिस का जारी रहेगा अभियान
 

गाज़ियाबादDec 08, 2019 / 02:45 pm

virendra sharma

गाजियाबाद। पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों पर भी शिकंजा कसा है। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए पुलिस ने 50 लोगों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ेंं: गैंगरेप का मुकदमा वापस न लेने पर फेंका तेजाब, आरोपियों को जेल भेजने की मांग

पुलिस को सार्वजनिक स्थलों पर खड़े होकर शराब पीने की सूचना मिली रही थी। आरोप है कि युवक शराब पीकर वहां से गुजरने वाली महिलाओं व लड़कियों पर छेड़छाड़ और अश्लील फब्तियां कसते है। सीओ बॉर्डर डॉ. राकेश मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर राजेंद्र नगर चौकी क्षेत्र में अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें

UP ROADWAYS: नोएडा से मुरादाबाद के लिए मिलेगी सीधी बस सेवा

co बॉर्डर राकेश मिश्रा ने सार्वजनिक स्थलों पर कई गाड़ियों में लोगों को शराब पीते हुए पकड़े है। डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि कई चौकी क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने 50 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते हुए पकड़ा है।

Hindi News / Ghaziabad / सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 50 से ज्यादा किए गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.