विधायक की फेसबुक वॉल पर किया था कमेंट
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर की फेसबुक वॉल पर एक शख्स ने धमकी भरा कमेंट किया था। उसने अपने कमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। उसने विधायक को भी धमकी दी थी। इसके साथ ही उसने पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा। इसके बाद भाजपा विधायक ने खुद इस मामले की तहरीर लोनी थाने में दी थी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो महकमे में हड़कंप मच गया। भाजपा विधायक ने पहले ही पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रखे थे। इसके बाद तो मामला और गरमा गया। एसएसपी ने केस सुलझाने की जिम्मेदारी साइबर सेल और लोनी थाने को दे दी। इसके बाद ही यह शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ पाया।
महाराष्ट्र पहुंची पुलिस
साइबर सेल को जांच के दौरान पता चला कि धमकी महाराष्ट्र निवासी बापू की आईडी से दी गई है। इस पर साइबर सेल की टीम महाराष्ट्र पहुंच गई। वहां पांच दिन तक टीम ने डेरा डाले रखा। जब बापू मिला तो पता चला कि उसका अकाउंट हैक हो गया है। फिर जांच की गई तो असली आरोपी तक टीम पहुंची।
यूट्यूब से सीखा आईडी हैक करना
आखिरकार पुलिस असली आरोपी लोनी के रहने वाले सलमान तक पहुंच गई। उसी ने महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी बापू की फेसबुक आईडी हैक की थी। एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक, सलमान 10वीं तक ही पढ़ा है। उसने फेसबुक अकाउंट हैक कर पीएम को धमकी देने का प्लान बनाया। इसके लिए सलमान ने यूट्यूब का सहारा लिया। इसके जरिए सलमान ने फेसबुक आईडी हैक करना सीखा। इससे उसे पता चला कि कई लोग अपने फोन नंबर को ही आईडी और पासवर्ड बना लेते हैं। वहीं, कुछ अपनी आईडी से अपना कॉन्टेक्ट नंबर भी अटैच कर देते हैं, जाे उनकी वॉल पर दिखता भी है। इसके बाद उसने कई लोगों की आईडी तलाशी। काफी तलाशने के बाद उसे महाराष्ट्र के किसान बापू का अकाउंट मिला। उसे हैक कर उसने आईडी का नाम नदीम कर दिया। इसी से उसने विधायक की वॉल पर पीएम और एमएलए को धमकी दी थी। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे वह फेसबुक आईडी हैंडल करता था। सलमान ने नदीम के भाई इदरीश के नाम से भी फर्जी प्रोफाइल बनाकर कई अभद्र कमेंट किए थे।
यह भी पढ़ेंः रेलवे के इस तोहफे से एनसीआर में रहने वाले बिहार और यूपी के लोगों के खिले चेहरे
आरोपी ने इसलिए किया ऐसा
एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि सलमान ने अपने दूर के रिश्तेदार लोनी के अशोक विहार निवासी नानू इदरीशी और नदीम को फंसाने के लिए यह खेल खेला था। उसने महाराष्ट्र के बापू की फेसबुक आईडी हैक करके उसे नदीम के नाम से कर दिया था। दरअसल, सलमान पहले मोबाइल और पॉवर बैंक बनाने का काम करता था। डेढ़ साल पहले गली में खेलने के दौरान उसका नानू इदरीशी और नदीम से झगड़ा हो गया था। इसके बाद सलमान ने नदीम को किसी बड़े मामले में फंसाने की धमकी दी थी।