गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस की गिरफ्त में हनी, सौरव और हेमंत नाम के तीन युवक आए हैं। उन्होंने इंदिरापुरम इलाके में फर्जी कॉल सेंटर और प्लेसमेंट एजेंसी खोली हुई थी। कॉल सेंटर में उन लड़कियों को नौकरी देते थे, जिनकी आवाज काफी मधुर होती थी। उन लड़कियों के माध्यम से दूरदराज के लोगों को फोन करवाया जाता था। फोन पर शिकार से कहा जाता था कि अगर तुम्हें नौकरी चाहिए तो हमारी प्लेसमेंट एजेंसी पर आओ। इसके बाद शुरू होता था ठगी का पूरा खेल । naukri.com नाम की वेबसाइट से यह जॉब प्रोफाइल चुराया करते थे। और अपने शिकार को वही जॉब प्रोफाइल ऑफर कर दिया करते थे। जब शिकार इनके झांसे में आ जाता था तो उससे अकाउंट में 15 से ₹20 हज़ार रुपये ट्रांसफर करवा लिया करते थे। इस तरह इन्होंने अब 40 लोगों को शिकार बनाया था। लेकिन एक शख्स की शिकायत पर तीनों धरे गए। इनके एक भी शिकार को नौकरी नहीं मिली थी लिहाजा यह भागने की फिराक में थे।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए ए एसपी रवि कुमार ने बताया ।कि कुछ युवकों द्वारा इंदिरापुरम इलाके में फर्जी तरह से कॉल सेंटर और प्लेसमेंट एजेंसी चलाई जा रही थी। और यह लोग दूरदराज के लोगों को फोन कॉल कर आया करते थे। जिसके बाद अपने खाते में उनसे 15000 से ₹20000 तक जमा करा लिया करते थे। अब तक यह लोग करीब 40 से भी ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं ।एक शख्स द्वारा इनकी शिकायत थाना इंदिरापुरम पुलिस से की गई थी। जिसके आधार पर इंदिरापुरम पुलिस ने अपना जाल बिछाया। और इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।