यह भी पढ़ें
घर का ताला तोड़कर बीयर पीकर सो गया चोर, जानिए फिर क्या हुआ
होली रंगों का त्यौहार होता है। पर्व पर चाइना से पिचकारी, रंग और गुब्बारे आदि का इस्तेमाल होता है। हर साल भारी मात्रा में चीन से कारोबारी पिचकारी, गुब्बारे और रंगों का आयात करते है। लेकिन इस बार होली से पहले चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से तौंबा कर रहे है। कोरोना वायरस की वजह से लोगों में अच्छा खासा डर बैठ गया है। कारोबारी महिंद्र ने बताया कि चीन में फैले कोरोना वायरस से उनके व्यापार में भी काफी असर पड़ा है। इस साल के मुकाबले इस बार चाइना के रंग को पिचकारी गुब्बारे नहीं आ रहे हैं। यह भी पढ़ें