गाज़ियाबाद

आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर महिला से मारपीट, थाने पहुंचा मामला, देखें वीडियो

बताया गया है कि दोनों में से एक पक्ष इलाके के आवारा कुत्तों को खाना खिलाना चाहता है। लेकिन दूसरा पक्ष इससे मना करता है।

गाज़ियाबादFeb 19, 2019 / 06:45 pm

Rahul Chauhan

आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर महिला से मारपीट, थाने पहुंचा मामला, देखें वीडियो

गाजियाबाद। जनपद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में कुत्ते को खाना खिलाने का विवाद इतना पढ़ गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक नाबालिग लड़की को चोट लग गई। जिसके बाद मामले की शिकायत इंदिरापुरम पुलिस से की गई है। दरअसल, मामला इंदिरापुरम इलाके के ज्ञान खंड का है। जहां पर दो पक्षों में जमकर नोक झोंक और हंगामा देखने को मिला। बताया गया है कि दोनों में से एक पक्ष इलाके के आवारा कुत्तों को खाना खिलाना चाहता है। लेकिन दूसरा पक्ष इससे मना करता है।
यह भी पढ़ें
सार्वजनिक शाैचालय में लगाया पाकिस्तान का झंडा, देखिए अब इस झंडे के साथ क्या कर रहे हैं लाेग

आरोप है कि पहले पक्ष की एक नाबालिग लड़की जब आवारा कुत्तों के बच्चों को खाना खिला रही थी, उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आए और लड़की से मारपीट की गई। आरोप है कि इन कुत्तों का शौच लड़की के चेहरे और मुंह पर लगा दिया गया। जिससे लड़की को काफी उल्टियां हुई और उसे अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें
वेस्ट यूपी के युवाओं को इस तरह बरगला रहे आतंकी संगठन,एनआईए की जांच में हुआ था चौंकाने वाला खुलासा

इस अब मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। स्थानीय महिलाएं भी नाबालिग लड़की के साथ थाने में पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Hindi News / Ghaziabad / आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर महिला से मारपीट, थाने पहुंचा मामला, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.