वहीं, जीआरपी व आरपीएफ को ऐसे लोगों को रोकने की जिम्मेदारी सौपी गई है। रेलवे लाइन को आवागमन का जरिया बना रहे हैं। सख्ती के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। दिल्ली से गाजियाबाद आने के लिए लोग रेलवे लाइन का सहारा ले रहे हैं। लोगों को आते जाते देखा जा रहा है। हालांकि, स्थानीय पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है तो ऐसे लोगों को वापस खदेड़ा भी जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग मौका पाते ही रेलवे लाइन को आने जाने का सबसे बेहतर तरीका बना रहे हैं।
रेलवे लाइन से गुजरने वाले लोगों की संख्या अधिक है। गाजियाबाद प्रशासन की तरफ से दिल्ली गाजियाबाद के बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन की अनुमति नहीं है। ऐसे सभी लोगों को जनपद में प्रवेश करना पूरी तरह प्रतिबंध है। बहरहाल जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है, वह स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ के लिए चुनौती बन रही है।