गाज़ियाबाद

Patrika Posotive News जावली में 10 बेड का आईसयूलेशन सेंटर शुरू

Patrika Posotive News गाजियाबाद जावली में 10 बेड का आईसयूलेशन सेंटर बनकर हुआ तैयार हुआ है। यहां पर ग्रामीण अपना इलाज करा सकेंगे।

गाज़ियाबादMay 17, 2021 / 08:37 pm

shivmani tyagi

आईसोलेशन वार्ड का उद्घाटन करते विधायक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad ) लोनी इलाके के गांव जावली में स्थित सामुदायिक भवन में दस बेड का एक आइसोलेशन ( isolation ) सेंटर सोमवार को शुरू हाे गया। इसका शुभारंभ पूर्व विधायक मदन भैया ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक मदन भैया ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड सभी गांव वालों के सहयोग और प्रधान के अथक प्रयास के बाद बनाया गया है। इस सेंटर में मरीजों के लिए प्राथमिक उपचार के साथ-साथ गर्म पानी और खाने पीने की व्यवस्था भी होगी। जिन लोगों को संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं वह लोग यहां आकर आइसोलेट रहते हुए अपना प्राथमिक उपचार करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नहीं मिली एंट्री तो रो पड़ी नगर पालिका चेयरमैन, सीएम के जाने के बाद मीडियाकर्मियों के सामने रखा दुखड़ा

इस दौरान पूर्व विधायक मदन भैया ने सरकार से गांव में वैक्सीनेशन कराने की मांग की। उन्हाेंने कहा कि, गाँव में महीने भर में 55 से अधिक मौत हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद भी गांव में वैक्सीनेशन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। बहराल पूर्व विधायक ने सभी गांव वालों से अपील करते हुआ कहा कि सभी लोग कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना पूरा सहयोग करें और सरकार के द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन का पालन किया जाए तो निश्चित तौर पर इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री ने की मुजफ्फरनगर में छह और सहारनपुर में 11 नए ऑक्सीजन प्लांट की घाेषणा

यह भी पढ़ें

प्रदेश में बच्चों के लिए वैक्सीन जल्द, मुजफ्फरनगर में लगेंगे छह नए ऑक्सीजन प्लांट: मुख्यमंत्री

Hindi News / Ghaziabad / Patrika Posotive News जावली में 10 बेड का आईसयूलेशन सेंटर शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.