जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की शाम गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर घटी हैै। बताया जा रहा है कि पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से होकर जा रही थी। ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ने लगी। इसी बीच अचानक एक यात्री ट्रेन के कोच में चढ़ने का प्रयास करने लगा और वह ट्रेन के कोच और पायदान के बीच फंस गया और ट्रेन के साथ ही घिसटने लगा। इस दौरान स्टेशन पर खड़े यात्री उसका वीडियो बनाने लगे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई।
इसी बीच इत्तेफाक से रेलवे स्टेशन पर तैनात राजेंद्र सिंह नाम के एक एएसआई की नजर उस पर पड़ गई। जैसे ही उन्होंने यात्री को ट्रेन के साथ घिसटते हुए देखा तो राजेंद्र सिंह ने अपनी जान जोखिम में डाल यात्री को बचाने के लिए दौड़ पड़े और काफी प्रयास के बाद यात्री को सुरक्षित बचा भी लिया।
यह भी पढ़ें –
एक समलैंगिक विवाह से युवतियों का मन नहीं भरा तो हरियाणा की लड़की से रचा ली दूसरी शादी लोगों एएसआई के लिएए बजाई तालियां जैसे ही एएसआई राजेंद्र सिंह ने यात्री की जान बचाई तो स्टेशन पर खड़े सभी यात्री उनकी बहादुरी को सलाम करते हुए तालियां बजाने लगे। वहीं यात्री ने भी एएसआई की तरफ हाथ हिलाकर शुक्रिया अदा किया।