scriptGhaziabad : चलती ट्रेन और स्टेशन के बीच फंसा यात्री तो ASI ने जान पर खेलकर बचाया, बहादुरी देख यात्रियोंं ने बजाई तालियां | passenger came under train at ghaziabad railway station viral video | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad : चलती ट्रेन और स्टेशन के बीच फंसा यात्री तो ASI ने जान पर खेलकर बचाया, बहादुरी देख यात्रियोंं ने बजाई तालियां

गाजियाबाद जंक्शन पर एक रेलयात्री चलती ट्रेन और स्टेशन के बीच फंंस गया। ट्रेन चलती रही और वह घिसटने लगा। वहीं, अन्य यात्री वीडियो बनाने लगे, लेकिन कोई मदद काे नहीं आया। इसी बीच एक एएसआई ने अपनी जान पर खेलकर उसे बचाया। फिर लोगों ने एएसआई के लिए तालियां बजाकर सलाम किया।

गाज़ियाबादSep 11, 2022 / 01:38 pm

lokesh verma

passenger-came-under-train-at-ghaziabad-railway-station-viral-video.jpg
यूपी के गाजियाबाद जंक्शन पर एक रेलयात्री की जान पर बन आई, जब वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। ट्रेन की रफ्तार हल्की बढ़ी तो वह ट्रेन के कोच की सीढ़ियों में अटक गया। ट्रेन चलती रही और घिसटने लगा। वहीं स्टेशन पर खड़े यात्री उसका वीडियो बनाने लगे, लेकिन कोई मदद काे नहीं आया। इसी बीच रेलवे स्टेशन पर तैनात एक एएसआई देखा तो वह तुरंत अपनी जान की परवाह न करते हुए यात्री को सुरक्षित बचाने के लिए दौड़ पड़ा। उसने काफी प्रयास के बाद यात्री की जान बचा ली। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों ने एएसआई की बहादुरी को सलाम करते हुए उनके लिए तालियां भी बजाईं। ये पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है और अब वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की शाम गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर घटी हैै। बताया जा रहा है कि पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से होकर जा रही थी। ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ने लगी। इसी बीच अचानक एक यात्री ट्रेन के कोच में चढ़ने का प्रयास करने लगा और वह ट्रेन के कोच और पायदान के बीच फंस गया और ट्रेन के साथ ही घिसटने लगा। इस दौरान स्टेशन पर खड़े यात्री उसका वीडियो बनाने लगे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई।
यह भी पढ़ें – 11वीं मंजिल से गिरी दो बहनें, एक की मौत, हॉस्पिटल में भर्ती दूसरी बोली- दीदी को नहीं बचा सकी

यात्री की जान बचाने के लिए जोखिम में डाली अपनी जान
इसी बीच इत्तेफाक से रेलवे स्टेशन पर तैनात राजेंद्र सिंह नाम के एक एएसआई की नजर उस पर पड़ गई। जैसे ही उन्होंने यात्री को ट्रेन के साथ घिसटते हुए देखा तो राजेंद्र सिंह ने अपनी जान जोखिम में डाल यात्री को बचाने के लिए दौड़ पड़े और काफी प्रयास के बाद यात्री को सुरक्षित बचा भी लिया।
यह भी पढ़ें – एक समलैंगिक विवाह से युवतियों का मन नहीं भरा तो हरियाणा की लड़की से रचा ली दूसरी शादी

लोगों एएसआई के लिएए बजाई तालियां

जैसे ही एएसआई राजेंद्र सिंह ने यात्री की जान बचाई तो स्टेशन पर खड़े सभी यात्री उनकी बहादुरी को सलाम करते हुए तालियां बजाने लगे। वहीं यात्री ने भी एएसआई की तरफ हाथ हिलाकर शुक्रिया अदा किया।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad : चलती ट्रेन और स्टेशन के बीच फंसा यात्री तो ASI ने जान पर खेलकर बचाया, बहादुरी देख यात्रियोंं ने बजाई तालियां

ट्रेंडिंग वीडियो