scriptGhaziabad News: गाजियाबाद में अगले महीने से पार्किंग हुई महंगी, जानें अब कितना लगेगा चार्ज | Parking expensive in Ghaziabad from next month delhi NCR Ghaziabad New | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद में अगले महीने से पार्किंग हुई महंगी, जानें अब कितना लगेगा चार्ज

UP News: गाजियाबाद नगर निगम ने शहर में 13 पार्किंग स्थलों की सूची जारी कर दी है। खुली बोली के माध्यम से पार्किंग के ठेकों का आवंटन इसी महीने किया जाएगा।

गाज़ियाबादFeb 23, 2024 / 12:05 pm

Aman Kumar Pandey

parking expensive in ghaziabad

parking expensive in ghaziabad

Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम ने शहर में 13 पार्किंग स्थलों की सूची जारी कर दी है। खुली बोली के माध्यम से पार्किंग के ठेकों का आवंटन इसी महीने किया जाएगा। नए सिरे से आवंटित पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर लोगों को अब दोगुना शुल्क देना होगा। इन पार्किंग स्थलों पर 1795 वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी।
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि 29 फरवरी को नगर निगम सभागार में खुली बोली का आयोजन किया जाएगा। पार्किंग संचालकों को नियम-शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पार्किंग स्थल पर निर्धारित शुल्क के बोर्ड भी लगाने होंगे। तय शुल्क से ज्यादा वसूलने पर ठेके निरस्त कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए पार्किंग में तैनात कर्मचारियों को फोटो युक्त आईडी कार्ड भी जारी किए जाएंगे।गाजियाबाद सिटी में फिलहाल 12 घंटे के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित है। लेकिन नए सिरे से आवंटित पार्किंग में छह घंटे के लिए शुल्क मान्य होगा। शहर में 13 पार्किंग स्थलों पर 240 साइकिल, 1010 बाइक, 445 कार और 100 ऑटो खड़े हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी के साथी हर चुनाव से पहले छोड़ देते हैं मायावती का साथ, जानें कांशीराम ने क्या दिया था जवाब ?

शहर में संचालित हो रहे पार्किंग में साइकिल के लिए 5, बाइक के लिए 10 और कार के लिए 20 रुपये प्रति 12 घंटे के हिसाब से शुल्क निर्धारित हैं। वहीं अगले महीने से साइकिल के लिए 10, बाइक के लिए 20 और कार के लिए 40 रुपये प्रति छह घंटे दरें निर्धारित होंगी।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad News: गाजियाबाद में अगले महीने से पार्किंग हुई महंगी, जानें अब कितना लगेगा चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो