यह भी पढ़ें
अचानक लगी आग के तो घर में साे रही बच्ची काे निकालना भूल गई मां, जलकर माैत
पहले करंट ने एक ही कर्मचारी को अपनी चपेट में लिया था लेकिन जैसे ही यह देखकर दूसरा कर्मचारी सहायता के लिए आगे बढ़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस तरह दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक तीसरा कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे ( Painful accidents ) के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर दाेनाें के शव पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। यह भी पढ़ें
शिवपाल यादव की प्रसपा ने शुरू की 2022 के चुनाव की तैयारी, देखें वीडियो-
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के संडे बाजार में एक टेंट का गोदाम है। उसके ऊपर से एक 11,000 वाेल्ट की हाईटेंशन लाइन जा रही है। सुबह के वक्त टेंट के कर्मचारी गाड़ी से सामान उतार रहे थे। अचानक ही टेंट वाला लाेहे का पोल ऊपर 11000 की हाईटेंशन लाइन से छू गया। इसी दौरान 24 वर्षीय रिंकू करंट कीच पेट में आ गया। जाेरदार धमाका हुआ और रिंकू जलने लगा। यह भी पढ़ें