इस धमाके में एजेंसी के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
नरेश कुमार नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मोदीनगर में मोदी इलेक्ट्रोड कंपनी के कर्मचारी गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहे थे। इस दौरान अचानक ही सिलेंडर फट गया जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सिलेंडर फटा तो जोरदार धमाका हुआ और ऐसा लगा जैसे दूर तक की इमारतें भी दहल गई हाें। धमाके के बाद लोग राहत बचाव के लिए मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए दुर्घटना की जांच शुरू की।