गाजियाबाद. उड़ीसा से आए कलाकार गाजीपुर बॉर्डर पर किसानाें की प्रतिमाएं बना रहे हैं। इन कलाकारों का कहना है कि तैयार प्रतिमाएं खुद ही बताएंगी कि किस तरह से यह तीन कृषि कानून किसानाें की कमर ताेड़ देगा।
यह भी पढ़ें
यूपी: अपहरण के बाद चार साल की मासूम से दुष्कर्म
किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए तमाम पार्टियां किसानों को अपना समर्थन देने में जुटी हैं। दूर-दराज से लाेग गाजियाबाद पहुंच रहे हैं और किसान आंदाेलन काे अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को तेलंगना बिहार से आया एक प्रतिनिधिमंडल राकेश टिकैत से मिला उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर कृषि कानून काे लागू नहीं हाेने देना है। तेलंगाना से पहुंचे सांसद रेवन्त रेडी ने कहा उनके यहां भी कृषि कानूनों का विराेध हाे रहा है। उधर बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी कहा वह बिहार में कृषि कानून का लगातार विरोध चल रहा है और जनता दल इसे लागू नहीं होने देगी। यह भी पढ़ें