यह भी पढ़ें
Air Pollution: एनसीआर की प्रदूषित आबोहवा बच्चों से बड़ों तक को कर रही बीमार, ओपीडी में बढ़ी बीमार बच्चों की संख्या
आरटीओ गाजियाबाद बीके सिंह ने बताया कि अगर वाहन स्वामी मनचाहा रजिस्ट्रेशन वाहन नंबर चाहता है तो उसके लिए उसे वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानी होगी। हाई सिक्योरिटी प्लेट वालों को ही मनचाहा नंबर दिया जाएगा। बुकिंग के एक माह के भीतर जारी होंगे वाहन नंबर आरटीओ विभाग मनचाहे नंबर पाने के लिए आनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान की हुई है। वीआईपी नंबर ऑनलाइन ही बुक किए जाते हैं। बुकिंग के एक महीने के अंदर नंबर जारी किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल से पहले वीआईपी नंबर बुक कराने के लिए लोग पहले से तैयार रहते थे। कई-कई बार तो वीआईपी नंबर जिले में हजार से लाखों में बिका है।
बता दे कि कोरोना काल आने के बाद विभाग ने कीमत कई गुना बढ़ा दी है। ऐसे में लोग कोरोना से वैसे ही परेशान थे, महंगे नंबर लेने से कतराने लगे। आरटीओ ने बताया कि आवेदकों को मनपसंद नंबर लेने के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग पहले करवानी होगी। इसके बिना नंबर नहीं दिए जाएंगे।