यह भी पढ़ें
चुनाव से पहले पुलिस ने शुरू किया एेसा अभियान, हत्थे चढ़े चार बदमाश- देखें वीडियो दरअसल, लोनी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के लेंटर गिरने से तीन मजदूर दब गए। दो मजदूरों को तो स्थाई लोगों ने निकाल लिया, लेकिन तीसरे मजदूर के लिए एनडीआरएफ को बुलाना पड़ा। एनडीआरएफ के आते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और तीसरे मजदूर को निकालने की जद्दोजहद शुरू की गई। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को निकाल लिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें
बुलंदशहर हिंसा मामले में सामने आया एक आैर वायरल वीडियो, शहीद इंस्पेक्टर सुबोध करते दिखे ये काम-देखें वीडियो बता दें कि गाजियाबाद में लगातार इस तरह के हादसे होते रहे हैं। इससे पहले गाजियाबाद के डासना आकाश नगर में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। जिसमें लगभग 8 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बावजूद भी लगातार इस तरह के हादसों में किसी तरह की रोकथाम नहीं हो रही है।