गाज़ियाबाद

राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी की हत्या का आरोपी दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा, पुलिस ने गोली मारकर दबोचा

पार्किंग विवाद में राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी की सिर कुचलकर हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गोली मारकर गिरफ्तार किया है।

गाज़ियाबादOct 28, 2022 / 09:27 am

lokesh verma

गाजियाबाद में 25 अक्टूबर की रात पार्किंग विवाद में राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी की सिर कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने करण गेट पुलिस चौकी के पास से देर रात आरोपी चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू पंडित को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसकी कार बरामद करने गई तो कल्लू मौका पाकर दरोगा की पिस्टल छीन पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। इस पर पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया।
ज्ञात हो कि गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र स्थित एक ढाबे के सामने पार्किंग विवाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के बेटे व राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी ने 5 विशेष टीमों का गठन किया था। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अरुण की हत्या करने वाले आरोपी चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू पंडित पुत्र बृजमोहन शर्मा को करण गेट चौकी के पास से देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उस कार के बारे में भी जानकारी की, जिसको लेकर पार्किंग विवाद शुरू हुआ था।
यह भी पढ़े – छात्रा को बंधक बनाकर परिचित युवक ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा

दाहिने पैर में लगी गोली

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी कल्लू को लेकर कार बरामद करने गई थी। इसी दौरान वह एक दरोगा की सर्विस रिवाल्वर छीनकर भागने लगा और पुलिस पर रिवाल्वर से ही फायर कर दिया। पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। इस दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। फिलहाल घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़े – राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, देखें घटना का वायरल वीडियो

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पार्किंग को लेकर ही आपस में झगड़ा हुआ था और कल्लू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर अन्य थानों में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Ghaziabad / राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी की हत्या का आरोपी दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा, पुलिस ने गोली मारकर दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.