यह भी पढ़ें
लिफ्ट देकर लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल
गाजियाबाद में कोरोना के 57 सक्रिय केस गाजियाबाद की बात करें तो इंदिरापुरम इलाके में संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में पहले नंबर पर आ गया है। जबकि क्रॉसिंग रिपब्लिक दूसरे और नेहरू नगर तीसरे नंबर पर आ गया है। क्योंकि इन इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या पाई गई है। हालांकि कोरोना को फैलने से रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी कई तरह की योजनाओं पर कार्य करते हुए टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि जिले में अभी 57 सक्रिय केस हैं। इनमें से इंदिरापुरम में 12, क्रॉसिंग रिपब्लिक में आठ और नेहरू नगर में सात मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं। उन इलाकों में कैंप लगाकर टेस्टिंग की जा रही है। यह भी पढ़ें