आपको बताते चलें कि गाजियाबाद में कोरोना की गति काफी तेज हो गई है। आम लोगों के अलावा गाजियाबाद के जिलाधिकारी और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गए तो वहीं अब 24 घंटे के अंदर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। जिसके चलते दर्जनों प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। स्थिति अब नाजुक होती जा रही है। अभी गाजियाबाद के जिलाधिकारी ठीक नहीं हो पाए थे किउससे पहले ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता और एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा, अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम संक्रमित हैं और घर पर उपचार ले रहे है।
इनके अलावा जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ संगीता गोयल, डॉ कृष्णा, डॉ आरपी सिंह, आरसी गुप्ता, डॉ मदन लाल, डॉ संगीता, डॉ मुकेश त्यागी भी संक्रमित हैं। इनके साथ ही 17 लैब टेक्नीशियन एवं पांच फार्मासिस्ट भी संक्रमित हैं। जिले मे इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के संक्रमण फैलने से लोगों में भी हलचल का माहौल है। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए काम कर रहा है।