गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में पांव पसार रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या हुई पांच

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि जो कोरोना का तीसरा वैरिएंट आया है इसके और पुराने कोरोना के बीच कितना फर्क है इस पर रिसर्च जारी है।

गाज़ियाबादDec 07, 2021 / 06:31 pm

Nitish Pandey

गाजियाबाद. जिले में एक बार फिर कोरोना पांव पसारने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दो लोग और संक्रमित पाए गए हैं। यानी अभी तक जिले में कोरोना के कुल पांच मामले हाल में ही सामने आ चुके हैं। उधर कोरोना के तीसरे वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर है और अब कोरोना के नए मरीज आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह से नींद उड़ी हुई है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि अभी तक यहां कोरोना के तीसरे वैरीएंट ओमिक्रोन का कोई मरीज सामने नहीं आया है। फिर भी जो मरीज अभी तक संक्रमित पाए गए हैं इन सभी मरीजों के जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में ओमिक्रोन की पुष्टि के बाद नोएडा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हुआ चौकन्ना

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि जो कोरोना का तीसरा वैरिएंट आया है इसके और पुराने कोरोना के बीच कितना फर्क है इस पर रिसर्च जारी है। इसके अलावा जो पुरानी तैयारी सीन रहे पूरी तरह से पर्याप्त थीं। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन की आई थी उसका समाधान प्रदेश में अब कर लिया गया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 578 सरकारी ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जा चुके हैं। इसके अलावा करीब 500 ऑक्सीजन प्लांट प्राइवेट सेक्टर में भी शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरे वैरिएंट को लेकर भी सरकार बेहद गंभीर है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले RT-PCR की जांच किसी भी जिले में नहीं थी, लेकिन अब सभी 75 जिलों में निरंतर RT-PCR की जांच हो रही है। इस जांच के बाद संक्रमित लोगों को जल्द ही चिन्हित किया जा सकेगा और उनका समय पर ही उपचार संभव होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि जो लोग विदेश से भारत आ रहे हैं उन सभी की जांच एयरपोर्ट पर ही गहनता से की जा रही है।
यह भी पढ़ें

इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब आसानी से मिलेगी कन्फर्म बर्थ

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में पांव पसार रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या हुई पांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.