यह भी पढ़ें
उलेमाओं ने एसपी से बताया जान का खतरा, बोले- कभी भी हो सकता है एनकाउंटर, जानिये पूरा मामला
तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है। रविवार को इस आंदोलन को 74 दिन पूरे हो गए हैं। इस बीच राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में जाम का कार्यक्रम सफल और शांतिपूर्ण रहा। तीन घंटे के एलान के बाद किसान एक मिनट भी सड़कों पर नहीं रहे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जाम इस कारण नहीं हुआ कि दोनों जगह पर कुछ लोगों द्वारा चार-पांच जगह पर तोड़फोड़ करने की योजना थी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी भी जगह पर तोड़फोड़ करने का नहीं है। उन्होंने शरारती तत्वों को कड़े शब्दों में कहा कि यदि कोई भी यहां माहौल खराब करता या गलत हरकत करता पकड़ा गया तो उसे पुलिस के हवाले कर केस दर्ज कराया जाएगा यह भी पढ़ें