यह भी पढ़ें
इस सदी में पहली बार होली पर बन रहे हैं ये योग , करेंगे यह काम तो खुल जाएगी आपकी किस्मत पुलिस ने इनके कब्जे से सट्टे की पांच गड्डी पुरानी पर्ची, 21 ताश की गड्डी, पेन, कूपन, कूपन चार्ट, बैनर, पर्ची बनाने वाली 19 डायरी और 87 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने फरार हुए सट्टे का मास्टर माइंड दिल्ली निवासी अजय और हंसा प्रधान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने जा रही है। यह भी देखें-जब पुलिस कर्मियों ने दागे गोले तो इस तरह मची भगदड़-देखें वीडियो दरअसल नोएडा के सेक्टर-5 हरोला में कुछ लोग कबूतर, तितली और खरगोश का नाम जपते आए। पुलिस ने जब जानकारी की तो पता चला कि ये जानवरों और पक्षियों के नाम से सट्टा खेलने वालों का कोड वर्ड है। पुलिस के अनुसार सट्टे का मास्टर माइंड दिल्ली निवासी अजय है जो इस सट्टे का संचालन कर रहा था, इसके लिए ग्रेटर नोएडा के हंसा प्रधान ने अपना हाता उपलब्ध कराया था जिसके एवज में पैसे वसूलता था।
यह भी पढ़ें
ट्रौला ने एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद घसीटा, लगी आग, तीन की मौत, दो घायल-देखें वीडियो
यह भी पढ़ें