scriptFASTag के ज‍रिए आपको इस तरह मिलेगी टोल टैक्‍स में छूट, आदेश हुआ जारी | NHAI new rule from 15 january Discount On Toll Plaza Through FASTag | Patrika News

FASTag के ज‍रिए आपको इस तरह मिलेगी टोल टैक्‍स में छूट, आदेश हुआ जारी

Highlights

15 January से लागू कर दिया गया है यह नियम
NHAI ने जारी किया सर्कुलर
फास्ट टैग के बिना टोल पार करने में होगी काफी परेशानी

Jan 16, 2020 / 05:11 pm

sharad asthana

free fastag.jpg
गाजियाबाद। अब टोल प्‍लाजा (Toll Plaza) पार करने वाले सभी वाहन चालकों को आने-जाने के टैक्‍स (Tax) में छूट नहीं मिल पाएगी। यह नियम 15 जनवरी (January) यानी बुधवार से लागू कर दिया गया है। इससे पहले यदि कोई भी वाहन चालक आने-जाने की कैश पर्ची लेता था, तो उसे दोनों तरफ का टोल भरने के लिए कुछ छूट प्राप्त होती थी।
यह भी पढ़ें

एक साथ आने-जाने के लिए Toll Tax देने पर भी नहीं मिलेगी छूट, NHAI ने जारी किया सर्कुलर

यह कहा डीजीएम ने

15 जनवरी यानी बुधवार रात से सरकार ने यह नियम लागू किया है कि जो भी वाहन चालक टोल पार करने के लिए आने-जाने की कैश में पर्ची लेता है तो उसे अब वह छूट नहीं मिल पाएगी। इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बाकाया सर्कुलर भी जारी कर दिया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम (DGM) मुदित गर्ग ने बताया कि अभी तक जो भी वाहन चालक 24 घंटे की आने-जाने की पर्ची एक साथ कैश देकर लेता था तो उसे छूट मिलती थी। यानी 24 घंटे में आने-जाने वाले वाहन को दोनों तरफ के टोल में छूट मिलती थी। अब सरकार ने यह आदेश पारित किया है कि कोई भी वाहन चालक यदि आने-जाने की टोल की 24 घंटे की पर्ची एक साथ लेता है, तो अब उसे छूट नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें

गाड़ी पर लगाना भूल गए FASTag तो नहीं देना होगा दोगुना Toll Tax, लोगों के लिए आई राहत भरी खबर

यह है नियम

उन्होंने बताया कि यदि वह वाहन चालक 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में रहता है और उसे अपना वाहन टोल पार करने के लिए 24 घंटे में आना जाना होता है, तो ऐसे वाहन चालकों को भी फास्ट टैग (FASTag) ही बनवाना पड़ेगा। उन्हें फास्ट टैग के जरिए ही छूट मिलेगी। गर्ग ने बताया कि अब सभी वाहन चालकों को जल्द से जल्द फास्ट टैग बनवा लेने चाहिए। जिस वाहन पर फास्ट टैग लगा होगा, वह आसानी से टोल पार कर पाएगा। वरना काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब स्थानीय लोगों को भी अपने वाहनों पर फास्ट टैग लगाना अनिवार्य है।

Hindi News / FASTag के ज‍रिए आपको इस तरह मिलेगी टोल टैक्‍स में छूट, आदेश हुआ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो