गाज़ियाबाद

एक साथ आने-जाने के लिए Toll Tax देने पर भी नहीं मिलेगी छूट, NHAI ने जारी किया सर्कुलर

Highlights

इस वजह से एक साथ टोल लेने पर बंद की गई छूट
अब तक 24 घंटे में आने-जाने के लिए एक साथ पर्ची लेने पर टोल में मिलती थी छूट
Fasttag लगाने पर टोल में मिलेगी छूट

गाज़ियाबादJan 16, 2020 / 03:51 pm

Nitin Sharma

DEMO

गाजियाबाद। अब टोल टैक्स पार करने वाले सभी वाहन चालकों को एक साथ आने-जाने के टोल देने पर छूट नहीं मिल पाएगी। यह नियम 15 जनवरी यानी बुधवार से लागू कर दिया गया है। इससे पहले यदि कोई भी वाहन चालक आने- जाने की कैश पर्ची एक साथ लेता था तो उसे दोनों तरफ के टोल भरने के लिए कुछ छूट प्राप्त होती थी, लेकिन 15 जनवरी यानी बुधवार की रात से सरकार द्वारा यह नियम बदल दिया गया है। अब आने-जाने के लिए एक साथ पर्ची लेने पर कोई छूट नहीं मिलेगी। इसके लिए बाकायदा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

BSA ऑफिस के रजिस्टर में हाजिरी लगाकर गायब मिले सरकारी बाबू, अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश- देखें वीडियाे

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीएम मुदित गर्ग ने बताया कि अभी तक इससे पहले जो भी वाहन 24 घंटे की आने जाने की पर्ची एक साथ कैश देकर लेते थे। तब उन्हें छूट का प्रावधान था, लेकिन अब सरकार द्वारा इस नियम को निरस्त करते हुए नया नियम लाया गया है। जिसमें साफ कहा गया है कि 24 घंटे की पर्ची एक साथ लेने पर भी कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही वाहन पर फास्ट टैग लगाने की सलाह दी है।

यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, इस चीज से तंग आकर उठाया बड़ा कदम- देखें वीडियो

फास्ट टैग के जरिये मिल सकती है छूट

वहीं अधिकारियों ने बताया कि कैश देने पर टोल में कुछ रुपयों की छूट का नियम बदल दिया गया है। अब फास्ट टैग से टोल देने पर जरूर कुछ छूट मिल सकती है। गर्ग ने बताया कि अब सभी वाहन चालकों को जल्द से जल्द फास्ट टैग बनवा लेने चाहिए। यानी सीधे-सीधे जिस वाहन पर फास्ट टैग लगा होगा तो वह आसानी से टोल पार कर पाएगा। वरना बिना फास्ट टैग वाले वाहनों को टोल पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही समय की बर्बादी भी होगी। इसलिए अब स्थानीय लोगों को भी अपने वाहनों पर फास्ट टैग लगाना अनिवार्य है।

Hindi News / Ghaziabad / एक साथ आने-जाने के लिए Toll Tax देने पर भी नहीं मिलेगी छूट, NHAI ने जारी किया सर्कुलर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.