यह भी पढ़ें
रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर आज से रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हाईवे पर लगा जाम गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत पूरे एनसीआर (NCR) में शनिवार शाम को जमकर बारिश हुई। इस दौरान जिले में कई ओले भी पड़े। बारिश के कारण एनएच-9 के किनारे बनी सड़क धंस गई। हादसा शनिवार रात करीब 10 बजे विजय नगर थाना (Vijay Nagar Thana) क्षेत्र स्थित प्रताप विहार में हुआ। सड़क धंसने के कारण बस और डंपर उसमें फंस गए। इस बीच नेशनल हाईवे-9 पर दोनों तरह लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एनएचएआई के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस और ट्रक को बाहर निकाला गया। जाम खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस ने इस रास्ते पर ट्रैफिक बंद कर कुछ दूरी पर बने फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों को निकालना शुरू किया। गनीमत है कि घटना में कोई भी घायल या हताहत नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें