गाज़ियाबाद

आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट को एनजीटी से मिली राहत, अब नहीं तोड़ा जाएगा

एनजीटी की बेंच ने सरकार के पक्ष को माना, डूब क्षेत्र में नहीं है हज हाउस, हफ्तेभर में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड करेगा एसटीपी का निरीक्षण

गाज़ियाबादFeb 07, 2018 / 01:17 pm

lokesh verma

गाजियाबाद. लंबे समय से आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट हज हाउस पर लगे ताले को लेकर एनजीटी की तरफ से राहत दे दी गई है। एनजीटी की बोर्ड ने भाजपा सरकार के पक्ष को मानते हुए हज हाउस की जमीन को नदी की जमीन पर बने होने के दावे को खारिज कर दिया है। अब अदालत की तरफ से कहा गया है कि 136 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी प्लांट के साथ इसे शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा कहा गया है कि अगर एसटीपी प्लांट नहीं मिलता है तो इसे सीज कर दिया जाए। ऐसे में अब हफ्तेभर के भीतर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड हज हाउस में एसटीपी का निरीक्षण करेगा। इसके बाद अपनी रिपोर्ट को आगे प्रेषित करेगा।
यह भी पढ़े- UP Board Exam 2018: परीक्षा संपन्न कराने जा रहे प्रिंसिपल को ट्रक ने कुचला, मौत

यह भी पढ़े- मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर का सिलसिला जारी, 50 हजार का इनामी विकास जाट ढेर
इन विभागों को बनाया गया था पार्टी

पर्यावरण विद सुशील राघव, पार्षद हिमांशु मित्तल, सोसाइटी फॉर एनवायरमेंट के सचिव आकाश वशिष्ट की तरफ से इस मामले में 2016 में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें जन संसाधन मंत्रालय, गंगा कायाकल्प व नदी विकास मंत्रालय, वन पर्यावरण एव जलवायु मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सिंचाई विभाग पाल्यूशन नियत्रण, हज हाउस समिति को पार्टी बनाया गया था।
यह भी पढ़े- ताबड़तोड़ मुठभेड़ से थर्राया मुजफ्फरनगर, 3 बदमाश घायल

मौलाना बोले, गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

तीन खसरों को लेकर था विवाद
नेशनल ग्रीन टिब्यूनल लगाई गई पीआईएल में जमीन के तीन खसरों को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। इसमें दो खसरे नदी क्षेत्र के और एक खसरा अर्थला गांव के डूब क्षेत्र की जमीन का बताया गया था। जीडीए के मास्टर प्लान में भी यह स्थान नदी क्षेत्र में आता है। उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन विकास अधिनियम 1973 की धारा 13 में मास्टर प्लान में परिवर्तन नहीं हो सकता है|
यह भी पढ़े- सिक्किम की किशोरी से कराया जा रहा था देह व्यापार, ग्राहक के चंगुल से छूटी तो सुनाई आपबीती

रंगदारी न देने पर डॉक्टर के क्लिनिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-
फिर से लग सकता है ताला

पीआईएल याचिकाकर्ता सुघील राघव ने बताया कि एनजीटी ने सरकार के पक्ष को सही माना है। जमीन को डूब क्षेत्र की नहीं बताया गया है। इसके साथ ही 2300 लोगों के लिए 135 केएमडी क्षमता वाले एसटीपी प्लांट के साथ इसे शुरू किए जाने की बात कही है। हफ्तेभर में इसके निरीक्षण की रिपोर्ट पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को एनजीटी को देनी है। वास्तविक स्थिति में अभी तक हज हाउस में एसटीपी प्लांट नहीं है। इसलिए इसे फिर से सीज कर दिया जाएगा। जिन प्वाइंट पर याचिका को खारिज किया गया है। उनका रिव्यू करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
यह भी पढ़े- BSF के जवान का वीडियो वायरल, कहा- अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो उठा लूंगा हथियार

BSF के जवान का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दिया ये जवाब, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Hindi News / Ghaziabad / आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट को एनजीटी से मिली राहत, अब नहीं तोड़ा जाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.