गाज़ियाबाद

NDRF ने इस खास अंदाज में दी Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

Highlights:
-सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया
-सुबह 6:30 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा को नमन कर 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई गई
-असिस्टेंट कमांडेंट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बैंड की धुन के साथ परेड का आयोजन किया गया

गाज़ियाबादOct 31, 2019 / 03:18 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 6:30 बजे सरदार पटेल जी की प्रतिमा को नमन करने के बाद बटालियन के पदाधिकारी एवं जवानों द्वारा एकता के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई गई।
यह भी पढ़ें

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti पर किया गया Run for Unity का आयोजन, देखें वीडियो

उसके बाद करीब 10:30 बजे राष्ट्रीय एकता पर सभी अधिकारी एवं जवानों को डिप्टी कमांडेंट बेगराज मीणा द्वारा शपथ दिलाई गई एवं असिस्टेंट कमांडेंट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बैंड की धुन के साथ परेड का आयोजन किया गया। वहीं बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी के बाद देश को एक करने के लिए पूरे देश में लंबी यात्रा की थी। आज बटालियन में 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया एवं देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प कर शपथ ली गई I

Hindi News / Ghaziabad / NDRF ने इस खास अंदाज में दी Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.