राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिलने के बाद लोगों अपनी—अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधांई भी दे रहे हैं। गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने राम मंदिर ट्रस्ट बनने पर सभी को बधांई दी है। उन्होंने कहा कि साल 2025 से पहले बनने की उम्मीद है। उसके बाद लोग भव्य मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के विवादित ढाचे पर फैसला सुनाते हुए रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया था। वहीं कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष का भी ध्यान रखा है। मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ भूमि मस्जिद के लिये देने का फैसला दिया था। योगी सरकार ने मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने की तैयारी शुरू कर दी है।