गाज़ियाबाद

नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, PM मोदी ने खुद टिकट लेकर बच्‍चों के साथ किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू अशोक नगर में 13 किमी. लंबे नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया।

गाज़ियाबादJan 05, 2025 / 02:28 pm

Aman Pandey

PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने 13 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के खंड का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने खुद टिकट लेकर ट्रेन में सफर किया और बच्चों से बातचीत की। इस दौरान बच्चों ने उन्हें पेंटिंग गिफ्ट की। एक बच्ची ने पीएम मोदी को हिंदी में कविता सुनाई। “हम तोड़ रहे हैं जंजीरें, हम बदल रहे हैं तकदीरें। यह नवयुग है, यह नव भारत है। हम खुद लिखेंगे अपनी तकदीर।”
इनॉगरेशन के दौरान पीएम मोदी को नमो भारत ट्रेन का एक मॉडल भी दिखाया गया। इसके बाद पीएम नमो भारत ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में वे रोहिणी के जापानी पार्क में आयोजित एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर: 13 किमी का सफर

नमो भारत ट्रेन के इस नए 13 किलोमीटर लंबे खंड में दो स्टेशन शामिल हैं—आनंद विहार (अंडरग्राउंड) और न्यू अशोक नगर (एलिवेटेड)। इस खंड में 6 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह अंडरग्राउंड है, जो नमो भारत ट्रेन का पहला भूमिगत सेक्शन है। इसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है। ये दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी होगी, जो दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

आज से दिल्ली दूर नहीं, सिर्फ 50 रुपये में नमो भारत में यात्रा, पीएम मोदी करेंगे सफर की शुरुआत

नमो भारत ट्रेन की खासियतें

-महिलाओं के लिए अलग आरक्षित कोच।
-बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए सभी कोच में आरक्षित सीटें।
-ट्रेन के अंदर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधा।
-प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजों और कोच के अंदर आपातकालीन पैनिक बटन।
-साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक रैपिड रेल पहले ही 42 किलोमीटर की दूरी कवर कर रही है। अब इस 13 किलोमीटर खंड के जुड़ने से दिल्ली और मेरठ के बीच सफर और भी तेज और सुगम हो जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ghaziabad / नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, PM मोदी ने खुद टिकट लेकर बच्‍चों के साथ किया सफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.