यह भी पढ़ें
मेरठ में Lockdown 27 मार्च तक बढ़ने पर पुलिस अफसरों ने संभाला मोर्चा, लोगों को दी सख्त हिदायत
बताते चलें कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए पूरे गाजियाबाद में लॉकडाउन किया गया है और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह-जगह पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने लोनी इलाके के सभी मौलवियों को बुलाकर एक बैठक की और उनसे यह आग्रह किया गया कि लोग मस्जिद में नमाज ना पढ़ें। फिलहाल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने घर पर ही नमाज पड़ें, तो ज्यादा बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने साफ सफाई के बारे में भी विशेष आग्रह किया। यह भी पढ़ें: नोएडा में Coronavirus का एक और केस आया सामने, सोसायटी 3 दिन के लिए सील, संख्या पहुंची 9 एसपी देहात के इस आग्रह को मानते हुए इलाके के सभी मौलवियों ने यह निर्णय लिया कि अब कोरोना वायरस को हराने वाली लड़ाई में सभी शामिल होंगे और अब मस्जिद में नमाज ना पढ़कर अपने घर पर ही नमाज पढ़ी जाएगी। साथ ही सभी लोग इसका विशेष ध्यान रखेंगे और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए बाकायदा लाउडस्पीकर से घोषणा की गई।