यह भी पढ़ें
मुरादनगर हादसा अपडेट : निकाले जा चुके 38 लाेग दुर्घटना की जांच शुरू, FIR की तैयारी
इस दुखद दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने ट्वीट करके दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना को दुखद बताया था और कहा था कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने मंडल आयुक्त मेरठ और आईजी रेंज मेरठ को मौके पर जाकर पूरी घटना की जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद से प्रशासन मौके पर मौजूद है और पूरे दुर्घटना की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें
अंतिम संस्कार के बाद मौन धारण के कर रहे थे कि तभी हमेशा के लिए ‘मौन’ हो गईं 18 जिंदगियां
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल ने भी दुर्घटना पर शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। राजभवन से जारी विज्ञप्ति में उन्हाेंने मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने के हादसे में अनेक लोगों की मृत्यु पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी उन्होंने प्रकट की। यह भी पढ़ें