यह भी पढ़ें
सपा-बसपा गठबंधन तोड़ने पर आजम खान ने मायावती के लिए कह दी ये बड़ी बात
धर्मेंद्र यादव रहे मौजूद मुलायम सिंह यादव को पिछले 15 दिन में ही तीसरी बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इससे पहले शुगर बढ़ने के चलते उनको पीजीआइ लखनऊ और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को ही उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनको गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में लाया गया था। इस दौरान उनके साथ भतीजे और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद यादव भी मौजूद रहे। वहीं, सूचना मिलने के बाद अस्पताल के बाहर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। यह भी पढ़ें
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की फिर बिगड़ी तबीयत, गाजियाबाद के इस अस्पताल में कराया गया भर्ती
यूरिन नहीं हो पा रही पास मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील डागर ने बताया कि उनको दो-तीन दिन से यूरिन पास होने में काफी परेशानी हो रही थी। इस कारण सोमवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी। मुलायम सिंह यादव की सभी जांच के बाद यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप अग्रवाल और डॉ. संजय गर्ग ने उनकी जांच की है। इसके बाद पता चला है कि उन्हें यूरिन के रास्ते में रुकावट आ गई है। इसके अलावा मुलायम सिंह को डायबिटीज और हाईपरटेंशन की भी पहले से ही तकलीफ थी, इसलिए काॅर्डियोलॉजिस्ट के अलावा फिजिशियन ने भी उनका चेकअप किया है। थूलियम लेजर विधि से होगा छोटा सा ऑपरेशन उनका कहना है कि सभी चेकअप पूरे कर लिए गए हैं। उनका थूलियम लेजर विधि से एक छोटा सा ऑपरेशन किया जाएगा, ताकि यूरिन की परेशानी समाप्त हो सके। डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन से पहले की सभी जांच पूरी कर ली गई हैं। संभवत: मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का ऑपरेशन किया जाएगा। सोमवार को सभी जांच के बाद उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया है।