गाज़ियाबाद

Weather Forecast: मानसून ने बदला मूड, फिर सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान, जानें 9 से 13 अक्‍टूबर तक मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून फिर अपना मूड बदल रहा है। मौसम विभाग ने कहीं बारिश तो कहीं उमस की चेतावनी जारी की है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश शुरू भी हो गई है।

गाज़ियाबादOct 08, 2024 / 08:04 pm

Vishnu Bajpai

Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून फिर अपना मूड बदल रहा है। मौसम विभाग ने कहीं बारिश तो कहीं उमस की चेतावनी जारी की है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश शुरू भी हो गई है। सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इसके साथ आसमानी बिजली भी कड़की। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले पांच दिन का लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।

देशभर में ये है मौजूदा मौसम प्रणाली

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश की मानें तो यूपी के कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में एक बार फिर चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ट्रफ रेखा नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना नर्मदापुरम, खरगोन, नंदुरबार, नवसारी, अक्षांश 20° उत्तर और देशांतर 70 डिग्री पूर्व से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही गुजरात, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से जल्द ही मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे बाद दो दिनों तक बारिश, फिर झोला लेकर निकाल लेगा मानसून

पश्चिम बंगाल में भी एक्टिव हुईं चक्रवाती हवाएं

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि मानसून की विदाई की बेला पर पश्चिम बंगाल में एक बार फिर चक्रवातीय हवाएं सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों पर बने चक्रवाती परिसंचरण के पार एक ट्रफ रेखा झारखंड से मणिपुर तक फैली हुई है। एक ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम और उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के निकट पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मौसम की मौजूदा प्रणाली के तहत उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है।

आठ और नौ अक्टूबर को ये रहेगा मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आठ अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होगी। वहीं नौ अक्टूबर को भी अमूमन मौसम का यही हाल रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार नौ अक्टूबर को गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत 46 जिलों में बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Ghaziabad / Weather Forecast: मानसून ने बदला मूड, फिर सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान, जानें 9 से 13 अक्‍टूबर तक मौसम पूर्वानुमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.