गाज़ियाबाद

वसूली की रकम नहीं देने पर दरोगा ने रेहड़ी वाले की मूंगफली फेंकर की पिटाई, वीडियो देखकर हो जाएंगे शर्मसार

मोदीनगर इलाके में पुलिस पर रेहड़ी पटरी वालों से अवैध उगाही का लगा आरोप
उगाही के पैसे नहीं दिए जाने पर रेहड़ी पर रखी मूंगफली सड़क पर फैलाई गई
वीडियो हुआ वायरल होने पर आरोपी चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

गाज़ियाबादJan 02, 2020 / 12:26 pm

Iftekhar

 

गाजियाबाद. मोदीनगर इलाके में एक बार फिर खाकी पर अवैध उगाही का आरोप लगा है। आरोप है कि रेहड़ी पर मूंगफली बेचने वाले युवक से अवैध वसूली के लिए पहुंचे एक दरोगा ने पैसे नहीं मिलने पर उसकी रेहड़ी पलट दी गई। इसके बाद कड़कड़ाती ठंड में मूंगफली विक्रेता रोते हुए सड़क पर फैली अपनी मूंगफली बटोरता हुआ नजर आया। इसी दौरान पास में ही खड़े शख्स ने यह वीडियो बना लिया और बाद में वह वायरल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- CAA बिल के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन को नाकाम करने के लिए भाजपा ने बनाया बड़ा प्लान

आप इस वीडियो को देख सकते हैं कि किस तरह से एक दरोगा युवक की पिटाई कर रहा है। इसके बाद उसकी रेहड़ी पर रखी मूंगफली सड़क पर फैला दी गई। जैसे ही यह वीडियो मीडिया के संज्ञान में आया तो शुरुआती दौर में पुलिस के आला अधिकारी लीपापोती करते नजर आए। आखिरकार जब यह वीडियो गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के सामने आया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए इस पूरे मामले में मोदी कोन चौकी इंचार्ज संजीव चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बंटी-बबली को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो जमीन से खोद कर निकाला इतना सोना-चांदी

इसके अलावा अन्य ऐसे कई लोग अब भी हैं, जो कि कैमरे पर तो कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन दबी जुबान में वहां अन्य रेहड़ी पटरी वाले भी लगातार इस तरह की शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें सड़क के किनारे खड़े होने के लिए स्थानीय पुलिस को पैसा देना पड़ता है। अब इसकी शिकायत मिलने के बाद गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है । यदि ऐसा पाया गया तो निश्चित तौर पर ऐसे अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / वसूली की रकम नहीं देने पर दरोगा ने रेहड़ी वाले की मूंगफली फेंकर की पिटाई, वीडियो देखकर हो जाएंगे शर्मसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.