दरअसल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में गाजियाबाद के करहैड़ा गांव को जातीय उन्माद और दंगों की प्रयोगशाला बनाने के लिए वाल्मीकि समाज के धर्म परिवर्तन कराए जाने के लिए पवन नाम के व्यक्ति को 10 लाख रुपए और अन्य लोगों को दो दो लाख रुपए एवं कुछ राष्ट्र विरोधी पत्रकारों को भी पैसा दिए जाने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनके संबंध पाकिस्तानी आईएसआई और दाऊद इब्राहिम से हैं। इतना ही नहीं दाऊद इब्राहिम द्वारा ही आम आदमी पार्टी की फंडिंग दुबई में अमानतुल्लाह खान के साथ एक बैठक के बाद किए जाने की बात कही है। जिस के पुख्ता सुबूत होने का भी दावा विधायक ने किया है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वाल्मीकि समाज को सनातन धर्म में गर्व की बात कही है। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज के लोग इस सोच के हैं ।कि मुगलों के अत्याचार के बाद भी उन्होंने मैला ढोना स्वीकार किया। लेकिन अपना धर्म परिवर्तन करना स्वीकार नहीं किया। इसलिए सनातन धर्म को बाल्मीकि समाज पर गर्व है। करहैड़ा गांव में बाल्मीकि समाज को धर्म परिवर्तन कराने के बाद गौरवमई इतिहास को साजिश के तहत कलंकित करने का कार्य किया गया है। बहराल विधायक ने आम आदमी पार्टी को देश में फैल रहे उन्माद का पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है।
विधायक ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि इस पूरे विषय को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और अरविंद केजरीवाल अमानतुल्लाह खान और संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर उनसे गहन पूछताछ की जाए। जिससे देश को जातीय दंगों में झोंके जाने और अस्थिर होने से बचाया जा सके ।विधायक ने गृहमंत्री को लिखें पत्र की प्रतिलिपि महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार और प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश सरकार को भी भेजी है।