गाज़ियाबाद

2 साल पहले घर से गायब हुआ 8 साल का लड़का, जन्मदिन पर वापस आया घर, इमोशनल हुआ पूरा परिवार

दिल्ली पुलिस ने दो साल पहले घर से लापता हुए बच्चे को बरामद कर लिया है। बच्चा गाजियाबाद के स्पेशलाइज्ड अडॉप्शन एजेंसी में रह रहा था।

गाज़ियाबादDec 05, 2024 / 04:47 pm

Swati Tiwari

दिल्ली के एक परिवार के लिए बुधवार का दिन सबसे खुशी का दिन था। दो साल पहले लापता हुआ घर का बेटा 4 दिसंबर को अपने घर वापस आ गया था। परिवार ने बेटे की मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने दो साल बाद बच्चे को यूपी के गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया। यहां रहने वाले एक परिवार ने 15 फरवरी 2023 को शिकायत की थी कि उनका बेटा घर से अचानक लापता हो गया है और वह मानसिक रूप से कमजोर भी है। 

2 साल से लापता बच्चा मिला

पुलिस ने शिकायत को काफी गंभीरता से लिया और आसपास के पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उसकी तस्वीर जारी कर दी गई। इसके बाद बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आश्रय गृहों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने हार नहीं मानी और बच्चे की खोजबीन जारी रखी।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में भाजपा नेता पर हमला, हालत गंभीर, बाइक टकराने को लेकर हुआ था विवाद

3 दिसंबर को अपने परिवार से मिला बच्चा 

डीसीपी ने बताया कि 3 दिसंबर को मिली जब बच्चे को पड़ोसी गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित घरोंदा स्पेशलाइज्ड अडॉप्शन एजेंसी में पाया गया। लड़के की पहचान उसके माता-पिता ने की तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उनके पास वापस भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि उस वक्त पूरा परिवार काफी इमोशनल हो गया था क्योंकि जिस दिन ह बच्चा मिला उस दिन बच्चे का जन्मदिन भी था। 3 दिसंबर को बच्चे का परिवार से उसका मिलन हो गया। 

Hindi News / Ghaziabad / 2 साल पहले घर से गायब हुआ 8 साल का लड़का, जन्मदिन पर वापस आया घर, इमोशनल हुआ पूरा परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.