2 साल से लापता बच्चा मिला
पुलिस ने शिकायत को काफी गंभीरता से लिया और आसपास के पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उसकी तस्वीर जारी कर दी गई। इसके बाद बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आश्रय गृहों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने हार नहीं मानी और बच्चे की खोजबीन जारी रखी। 3 दिसंबर को अपने परिवार से मिला बच्चा
डीसीपी ने बताया कि 3 दिसंबर को मिली जब बच्चे को पड़ोसी गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित घरोंदा स्पेशलाइज्ड अडॉप्शन एजेंसी में पाया गया। लड़के की पहचान उसके माता-पिता ने की तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उनके पास वापस भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि उस वक्त पूरा परिवार काफी इमोशनल हो गया था क्योंकि जिस दिन ह बच्चा मिला उस दिन बच्चे का जन्मदिन भी था। 3 दिसंबर को बच्चे का परिवार से उसका मिलन हो गया।