बच्ची का शव कविनगर थाना क्षेत्र के औद्योगिक चौकी क्षेत्र से मिला। प्रथम दृष्टया शव को देखकर आशंका जताई गई कि किसी ने हत्या करके शव काे फेंका गया है। मृतक बच्ची के परिजनों ने आराेप लगाया है कि उनकी बेटी का रेप हुआ है। रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। परिजनाें ने बताया कि रात में अचानक उनकी बेटी लापता हाे गई थी। सुबह उसका शव कविनगर के उद्योगिक क्षेत्र से मिला। बच्ची के पड़ोसी ने बताया कि उसके पिता के ही दोस्त ने रेप के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है वह बच्ची काे कुछ खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था जिसके बाद बच्ची वापस नहीं लाैटी। थाना कविनगर पुलिस से बच्ची के परिजनाें ने शिकायत की है। पुलिस ने आराेपी काे हिरासत में ले लियाा है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि थाना कवि नगर इलाके में रहने वाली एक ढाई साल की बच्ची देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। सुबह के वक्त थाना कवि नगर के औद्योगिक क्षेत्र में उसका शव बरामद हुआ है। परिजनों ने उनके ही घर में ही रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुंह बाेले चाचा काे गिरफ्तार कर लिया है।