जवाब देने की स्थिति में थे मंत्री जी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि वह इस सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं है ।दरसल मंत्री जी से सवाल पूछा गया था कि आखिरकार गाजियाबाद स्मार्ट सिटी की दौड़ से चौथी बार बाहर हुआ है। इसका क्या कारण रहा है और आपके द्वारा स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए क्या प्रयास किए गए ।जिसके बाद मंत्री जी की बोलती बंद हो गयी।
गाजियाबाद से विधायक हैं अतुल गर्ग
खैर खाद्य एवं रसद विभाग का कार्यभार संभाल रहे मंत्री अतुल गर्ग जी खुद गाजियाबाद के निवासी हैं और यह बीजेपी के कद्दावर नेता भी हैं । जिन्हें गाजियाबाद से ही जनता ने तमाम भरोसा जताकर विधायक बनाया और विधानसभा तक भेजा है। लेकिन उसके बाद भी मंत्री जी ने ये अजीबो गरीब बयान देनकर जनता को निराश कर दिया है।