गाजियाबाद ghazibad थाना साहिबाबाद इलाके में एक दूध की गाड़ी milk van ने सड़क पर बैठे स्ट्रीट डॉग को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना accident
में कुत्ते की माैत हाे गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस काे घटना की तहरीर दी है। पुलिस ghazibad police ने मामला दर्ज कर दूध की गाड़ी के चालक की तलाश शुरु कर दी है।
में कुत्ते की माैत हाे गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस काे घटना की तहरीर दी है। पुलिस ghazibad police ने मामला दर्ज कर दूध की गाड़ी के चालक की तलाश शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें
अलग-अलग हाद्सों में दस से अधिक की माैत, 20 से अधिक घायल, होली पर खूनी रंग से लाल हुई वेस्ट की सड़कें
घटना की शिकायत पुलिस से करने वाले लोगों ने बताया कि चालक ने हॉर्न नहीं दिया और जानबूझकर इस घटना काे अंजाम दिया। यह भी बताया कि सोसाईटी के लाेगाें ने आरोपी चालक काे पकड़ने की काेशिश की लेकिन वह भाग गया। इन लोगों ने पुलिस से पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की भी मांग की है। यह भी पढ़ें