यह भी पढ़ें
एटीएम तोड़ रहा था बदमाश, मुंबर्इ से आयी काॅल पर पुलिस ने की घेराबंदी आैर एेसे किया गिरफ्तार दरअसल, आईजी रेंज आलोक कुमार सिंह शनिवार को मेरठ तिराहे पर स्थापित इंटीग्रेटिड पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उसके के बाद उन्होंने हेलमेट और जैकेट कांवड़ियों को वितरित किए। कई चिन्हित स्थानों पर ये कार्यक्रम चला। जिन मोटर साइकिल सवार कांवड़ियों के पास हेलमेट नहीं थे, उन्हें रोका गया और हेलमेट वितरित किए गए। यह भी पढ़ें
15 वर्षीय किशोरी से कई लड़कों ने किया गैंगरेप, अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही पीड़िता, देखें वीडियो- बता दें कि कांवड़ यात्रा के अंतिम दो दिन डाक कांवड़ लेने के लिए चार पहिया और दोपहिया वाहन पर कांवड़िये निकलते हैं और एक निर्धारित समय में ही कांवड़ लेकर वापस लौटते हैं। यही नहीं, टाइम कवर करने के वे तेज वाहन भी चलाते हैं और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी के मद्देनजर पुलिस द्वारा कांवड़ियों को हेलमेट व जैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर डीएम अजय शंकर पांडेय, एसएसपी सुधीर कुमार सिहं, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी ट्रेफिक श्याम नारायण सिंह, एसपी देहात नीरज जादौन समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। क्रिकेटर प्रवीण सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने कांवड़ियों को हेलमेट पहनाए।