हॉस्टल आए छात्रों ने दी सूचना
शनिवार को जब वह कॉलेज नहीं गई तो अन्य छात्राओं को उसे बुलाने के लिए हॉस्टल भेजा गया। छात्राओं ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया पर भी गेट नहीं खुला। इसपर कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई। कॉलेज के लोगों ने जब दरवाजा तोड़ा तो छात्रा अंदर पंखे से लटकी हुई मिली। इसकी सूचना तुरंत निवाड़ी पुलिस को दी गई। यह भी पढ़ें
गाजियाबाद की एक हाई-राइज बिल्डिंग में फंसी लिफ्ट, घंटों अटकी रही सात लोगों की सांसें
सुसाइड नोट पर क्या लिखा?
सूचना मिलते ही एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट पर अपने माता-पिता के नाम एक चिट्ठी लिखी है। उसमें उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि एक लड़की होने के बावजूद जितना उसके पिता ने किया इतना कोई नहीं करता। यह भी पढ़ें