यह भी पढ़ें- 2020 में अब तक के सबसे घातक स्तर 335 पर एक्यूआई, दिवाली तक 400 के पार पहुंचने के आसार एसडीएम सदर डीपी सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर रविवार को हिंडन विहार के रिहायशी इलाके में चलाए जा रहे व्यवसायिक संस्थान यानी जो सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाते हैं ऐसे सभी संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है और आगे भी प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही होती ही रहेगी। लगातार टीम इस तरह कि व्यवसायिक संस्थानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।