गाज़ियाबाद

VIDEO: व्यापारी अपने दो बच्चों को जहर देकर खुद फांसी पर झूला, सुसाइड नोट में जो लिखा नहीं हो रहा विश्वास

-पिता ने दो बच्चों को दिया जहर
-जहर देने के बाद खुद झूला फांसी पर
-पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

गाज़ियाबादMar 12, 2019 / 02:41 pm

Ashutosh Pathak

VIDEO: व्यापारी ने अपने दो बच्चों को जहर देकर खुद फांसी पर झूला, सुसाइड नोट में जो लिखा नहीं हो रहा विश्वास

गाजियाबाद। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नूर नगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 42 साल के सुंदर और उनके 15 साल के बेटे तुषार और 12 साल के बेटी माही की लाश घर में मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों बच्चों की लाश बेड पर थी जबकि पिता फंदे से झूल रहा था।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले सुंदर का परिवार पिछले लंबे समय से गाजियाबाद के नूर नगर में रह रहा था। लेकिन सुंदर खुद मनाली के एक होटल में ही काम करता था। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें : यहां एक दो नहीं बल्कि इतने घरों पर चोरों ने बोला धावा, देखें वीडियो

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें कर्ज का जिक्र किया गया है। पुलिस के मुताबिक सुंदर पर काफी ज्यादा कर्जा हो गया था। और ब्याज मांगने वाले उसे परेशान कर रहे थे। जिस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। हालांकि मामले में यह भी कहा जा रहा है कि सुंदर अपनी पत्नी की भी हत्या कर सकता था। लेकिन जब सुंदर पर यह सब करने का जुनून सवार हुआ उस समय पत्नी और एक बच्चा दूसरे कमरे में सो रहे थे।
ये भी पढ़ें : VIDEO: सफेद बाइक पर नीले रंग की वर्दी में निकले पुलिसकर्मी, अब अपराधियों की इस टेक्निक से होगी पहचान

वहीं इस घटना के बाद इलाके हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का तांता मौके पर लग गया है। पुलिस ने तीनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना का कारण जिसने भी सुना है वह काफी दुख में है। वहीं पुलिस इसमें हर एंगल जांच कर रही है। इसके साथ ही दूसरे कमरे में सो रहे पत्नी और बच्चे फिलहाल सही सलामत है। फिलहाल पुलिस तहकीकात में जुटी है।

Hindi News / Ghaziabad / VIDEO: व्यापारी अपने दो बच्चों को जहर देकर खुद फांसी पर झूला, सुसाइड नोट में जो लिखा नहीं हो रहा विश्वास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.